एफ.सी.आई.एल. का प्रबंधन निदेशक मंडल द्वारा होता है और बोर्ड के प्रमुख अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं। निदेशक मंडल नीति निर्धारण, कम्पनी के विभिन्न कार्यकलापों का निदेशन और कम्पनी की समृ़िद्ध के लिये अन्य अनेकों गतिविधियों को वहन करती है।
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संगठन का मुख्य कार्यपालक होता है जिसकी कम्पनी में सामान्य आचरण, पर्यवेक्षण और प्रतिदिन के व्यवसाय के प्रबंधन के प्रति उत्तरदायित्व है।
प्रमुख कार्यपालक प्रबंधन के विभिन्न कार्यों का संचालन कर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की सहायता करते हैं। अधिकतर कर्मचारी वी.एस.एस. के अन्तर्गत सेवानिवृत हो गये है और केवल थोड़े से कर्मचारी कम्पनी की सम्पत्ति के रख-रखाव के लिये कार्यरत हैं।
पंजीकृत कार्यालयः |
निगमित कार्यालयः
फोन - 91-0120-2530023 |