परिचय

1 जनवरी 1961 को समायोजित, एफ.सी.आई.एल. का पुनर्गठन 1.4.1978 में हुआ था। पुनर्गठन योजना के अन्तर्गत सिंदरी (झारखण्ड), गोरखपुर (उ.प्र.) तलचर (ओडिशा), रामागुण्डम (तेलंगाना) के चालू फर्टिलाईजर प्लांट और कोरबा (छत्तीसगढ़) का परियोजना स्थल तथा जोधपुर खनन संस्थान (राजस्थान) को सम्मिलित कर एफ.सी.आई.एल. का गठन किया गया था।

एफ.सी.आई.एल. की पूरी निवल पूँजी ह्यस हो जाने के कारण इसे बी.आई.एफ.आर. को संदर्भित किया गया था तथा नवम्बर 1992 में इसे सिका‘ 1985 के अन्तर्गत रूग्ण घोषित किया गया था। आर्थिक दृष्टि से प्रचालन व्यवहारिक न होने के कारण भारत सरकार ने 2002 में एफ.सी.आई.एल की सभी इकाईयों के प्रचालन को बंद करने और सभी कर्मचारियों को वी.एस.एस. के अंतर्गत सेवामुक्त करने का निर्णय लिया।

सभी फर्टिलाईजर एककों को बंद करने और जोधपुर खनन संस्थान को अलग कम्पनी बनाने के भारत सरकार के सितम्बर 2002 के निर्णय के परिणामस्वरूप सभी 5712 कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवा निवृति योजना (वी.एस.एस.) प्रस्तावित की गयी। कुछ कर्मचारियों को छोड़कर जिन्हंे कम्पनी के सांविधिक दायित्वों और साथ ही एककों के साज-सामान और परिसम्पत्ति को संभालने और सुरक्षा और साथ ही कम्पनी के पुनर्जीवन के लिये रखा गया ह,ै शेष सभी कर्मचारियों को, जिन्होने वी.एस.एस. को चुना था को सेवानिवृत कर दिया गया है।

जोधपुर खनन संस्थान को एफ.सी.आई.एल से अलग कर अप्रेल 2004 में एफ.सी.आई.एल के पुनर्जीवन योजना के अंतर्गत पृथक कम्पनी फैगमिल का गठन किया गया है।

देश में यूरिया की कमी को देखते हुये और एफ.सी.आई.एल. के एककों में उपलब्ध बड़ी मात्रा में भूमि, आधारभूत संरचना, रेलमार्ग, जल और विद्युत को देखते हुये वर्ष 2007 में भारत सरकार ने एफ.सी.आई.एल. के सभी एककों को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया।

भारत सरकार ने सितम्बर 2008 में यूरिया के क्षेत्र में नये निवेश की नीति को स्वीकृति प्रदान की।

भारत सरकार ने अक्टूबर 2008 में ई.सी.ओ.एस. की एक कमेटी का गठन किया ताकि वह सभी विकल्पों का मूल्यांकन कर किस प्रकार से एफ.सी.आई.एल./एच.एफ.सी.एल. की बन्द इकाइयों को पुनर्जीवित किया जा सकता है और सरकार के विचारार्थ अपनी उपयुक्त संस्तुति प्रस्तुत करे।

ई.सी.ओ.एस. द्वारा पुनर्जीवन के लिये उपयुक्त माडल प्रस्तुत किये जाने के पश्चात 4.8.2011 को भारत सरकार ने अन्ततः प्रत्येक एकक को निश्चित पार्टियो (सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र मिश्रित रूप में) को देने का निश्चय किया।

सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों द्वारा पुनर्जीवित करने के लिए नोमिनेशन रूट ( आर.सी.एफ. गेल और सी.आई.एल. द्वारा तलचर एकक, एन.एफ.एल.और ई.आई.एल.द्वारा रामागुण्डम एकक और सेल द्वारा सिन्दरी एकक तथा गोरखपुर व कोरबा को ‘बिडिंग रूट‘ से निजी क्षेत्र द्वारा पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया गया।

तत्पश्चात सी.सी.ई.ए. ने 9.5.2013 को कम्पनी के ऊपर भारत सरकार के ऋण और ब्याज इत्यादि को माफ करने की स्वीकृति दे दी ताकि कम्पनी की निवल पूँजी धनात्मक हो सके और पुनर्जीवन प्रक्रिया को गति प्रदान किया जा सके। अतः वित वर्ष 2012-13 में कम्पनी की निवल पँूजी धनात्मक होने के पश्चात 27.6.2013 को उसे बी.आई.एफ.आर. से वापस ले लिया गया।

31.3.2015 को एफ.सी.आई.एल. की प्राधिकृत शेयर पँूजी 800 करोड़ रूपये तथा प्रदत्त शेयर पँूजी 750.92 करोड़ रूपये थी।

सिन्दरी एकक

प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 2 मार्च 1952 को सिन्दरी फैक्ट्री के अमोनियम सल्फेट प्लांट का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया था। वह 1956-57 में उत्पादन के अपने उच्च स्तर पर था जब उसका प्रचालन अपने निर्धारित क्षमता का 95.51ः रखते हुये 3,39,061 टन का उत्पादन किया था।

सिन्दरी फर्टिलाईजर फैक्ट्री पावर प्लांट, गैस प्लांट, अमोनिया सिन्थेटिक प्लांट और सल्फेट प्लांट के साथ अपने प्रवाह में आयी और 960 टन प्रतिदिन पर अमोनियम सल्फेट का उत्पादन किया।

1954 में 600 टन प्रतिदिन के निर्धारित क्षमता पर कोक ओवन प्लांट को स्थापित किया गया। सिन्दरी फैक्ट्री ने कई प्लांटो को स्थापित किया जो कि इस प्रकार हैः-

  • 80 एम.डब्ल्यू कैप्टिव पावर - यह पहला प्लांट था जो 1951 मे प्रवाह में आया। यह प्लांट मार्च 2002 तक प्रचालन में था और अमोनिया यूरिया (एस.एम.पी.) प्लांट के बंद होने के साथ ही यह भी बंद हो गया। भारत सरकार के एककों को बन्द करने के निर्णय के कारण मार्च 2002 से बंद है।
  • 960 टन प्रतिदिन अमोनियम सल्फेट प्लांट 1951 में प्रवाह में आया। 1992 में बन्द कर दिया गया। 1998 में कबाड़ के व्यापारी को बेच दिया गया।
  • 600 टन प्रतिदिन (60 भट्ठियाँ) कोक भट्ठियाँ-1954 में स्थापित। उपयोग करने वाला अनुपलब्ध होने के कारण 1998 में प्रचालन स्थगित ।
  • 189 टन प्रतिदिन कोक भट्ठी आधारित अमोनिया - 1959 में स्थापित । 1978 में अप्रचलन के कारण चरणबद्ध बन्द।
  • 406 टन प्रतिदिन अमोनियम सल्फेट नाइट्रेट (डबल साल्ट) - 1956 में स्थापित। 1978 में अप्रचलन के कारण चरणबद्ध बन्द।
  • 225 टन प्रतिदिन नाइट्रिक एसिड (53ः ) - 1959 में स्थापित और भारत सरकार द्वारा प्लांट को बंद करने के निर्णय के अनुसार मार्च 2002 से बन्द ।
  • 400 टन प्रतिदिन सल्फ्यूरिक एसिड प्लांट - 1968 में स्थपित और पाइराइट के साथ प्रचालन आर्थिक दृष्टि से व्यवहारिक न होने के कारण 1978 में चरणबद्ध बन्द ।
  • नाफ्था रिफार्मेशन - 1969 में स्थापित और अप्रचान के कारण 1978 में चरणबद्ध बन्द।
  • 60 टन प्रतिदिन अमोनियम नाइट्रेट - 1970 में स्थापित और भारत सरकार द्वारा प्लांट को बन्द करने के निर्णय के अनुसार मार्च 2002 से बन्द।
  • सिन्दरी आधुनिकीकरण प्लांट 900 टन अमोनिया और 600 टन यूरिया- आधुनिकीकरण परियोजना जो नांगल विस्तार योजना के समान है, की स्थापना 1979 में हुई थी, भारत सरकार द्वारा प्लांट को बन्द करने के निर्णय के अनुसार मार्च 2002 से बन्द है।
  • 20 टन प्रतिदिन बाईकार्बोनेट - 1985 में स्थापित और भारत सरकार द्वारा प्लांट को बन्द करने के निर्णय के अनुसार मार्च 2002 में बन्द ।

गोरखपुर, रामागुण्डम और तलचर एकक

एफ.सी.आई.एल. के अन्य अमोनिया/यूरिया प्लांट गोरखपुर, रामागुण्डम और तलचर में हैं जिन्हें क्रमशः जून 1990, मार्च 1999 और मार्च 1999 में बन्द कर दिया गया है क्योंकि इन पुराने प्लांटो का प्रचालन व्यवहारिक नहीं था।

मुख्य पृष्ठ | निविदाएं | वार्षिक रिपोर्ट | प्रतिक्रिया | फोटो गैलरी | साइट का नक्शा | हमसे संपर्क करें  |  National Voter Service Portal